#SarkarOnIBC24 : Congress, BJP और गोंगपा के बीच कड़ा मुकाबला, कल अमरवाड़ा की जनता करेगी फैसला
#SarkarOnIBC24 : अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कल वोटिंग होगी। जनता कल अपना फैसला EVM में कैद कर देगी। वैसे तो इस उपचुनाव से सरकार की सेहत
#SarkarOnIBC24
छिंदवाड़ा : #SarkarOnIBC24 : अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कल वोटिंग होगी। जनता कल अपना फैसला EVM में कैद कर देगी। वैसे तो इस उपचुनाव से सरकार की सेहत पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। लेकिन मध्यप्रदेश की राजनीति में इस सीट का नतीजा कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए कई संदेश लेकर आएगा।इस सीट के सियासी समीकरण ही कुछ ऐसे हैं कि एक दूसरे की धुर विरोधी दोनों पार्टी हर हाल में इस सीट पर फतह चाहती हैं।
चलिए एक नजर डालते हैं अमरवाड़ा विधानसभा सीट के सियासी समीकरणों पर-
#SarkarOnIBC24 : 2023 में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश शाह ने अमरवाड़ा सीट जीती थी।
इसके बाद कमलेश शाह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए।
कमलेश शाह के इस्तीफा देने से खाली हुई सीट।
बीजेपी के टिकट पर पहली बार मैदान में कमलेश शाह।
कांग्रेस के धीरेन शाह से कमलेश शाह का मुकाबला।
लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा गवां चुकी है कांग्रेस।
छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में आती है अमरवाड़ा सीट।
गोंगपा प्रत्याशी देव रावेन भलावी के चलते त्रिकोणीय मुकाबला।
अमरवाड़ा विधानसभा में 9 बार कांग्रेस, 2 बार बीजेपी जीती।
2003 में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी जीत चुकी है।

Facebook



