Free Ration Scheme: राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट, मुफ्त अनाज को लेकर सरकार ला रही ये नया न‍ियम |Free Ration Scheme

Free Ration Scheme: राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट, मुफ्त अनाज को लेकर सरकार ला रही ये नया न‍ियम

Free Ration Scheme: राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट, मुफ्त अनाज को लेकर सरकार ला रही ये नया न‍ियम Free Ration Yojana

Free Ration Scheme: राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट, मुफ्त अनाज को लेकर सरकार ला रही ये नया न‍ियम

Free Ration Scheme

Modified Date: June 26, 2024 / 06:42 pm IST
Published Date: June 26, 2024 6:42 pm IST

Free Ration Scheme: उत्तर प्रदेश। क्या आप भी मुफ्त राशन योजना का लेभ ले रहे हैं। अगर हां तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के अमेठी ज‍िले में मुफ्त अनाज न मिलने व कम राशन दिए जाने समेत कई शिकायतें सामने आ रही थीं। इन शि‍कायतों को देखते हुए समस्‍या को खत्‍म करने के ल‍िए एक फैसला ल‍िया गया है। जिसके मुताबिक, अब प्रत्येक राशन कार्ड को मोबाइल से जोड़ा जाएगा। ऐसा होते ही राशन कार्ड धारकों के मोबाइल नंबर पर अनाज वितरण का मैसेज आने लगेगा, जिसमें कोटेदार का अनाज का विवरण रहेगा।

Read More: Milk Price Hike: महंगाई से नहीं मिलेगी राहत, दूध के दामों में और होगी बढ़ोतरी..! उपमुख्यमंत्री के इस बयान से लगने लगे कयास 

फिर से शुरू हुआ सत्यापन 

मुफ्त राशन का लाभ लेने वाले लाभार्थियों की सूची से बाहरी मृतकों और विवाहित बेटियों समेत अन्य अपात्रों का नाम हटाने के लिए एक बार फिर से सत्यापन शुरू हो गया है। बता दें कि यह सत्यापन इस बार बायोमेट्रिक होगा, जिसे कोटेदार ही ई पास मशीन के माध्यम से करेंगे। इसमें हर कोटेदार हर राशनकार्ड में मुखिया का आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे। यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद वितरण का मैसेज अलर्ट सक्रिय हो जाएगा।

Read More: IMD Weather Update: छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में आने वाले दो दिन होगी गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

हर महीने मोबाइल पर आएगा मैसेज

बता दें कि हर माह कोटेदार के यहां राशन वितरण प्रक्रिया पूरी होते ही कार्डधारक के मोबाइल नंबर पर मैसेज चला जाएगा कि उसे किस जगह के कौन से कोटेदार से कब और कितना गेंहू और चावल मिला है। इसके अलावा राशनकार्ड के मुखिया और लाभार्थी के रिश्ते समेत अन्य संशोधन भी राशनकार्ड धारक सही करा सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि लाभार्थी किसी भी कोटेदार से eKYC बिना पैसा दिए करवा सकते हैं। बायोमैट्रिक सत्यापन के जरिए राशनकार्ड में जुड़े उन लाभार्थियों को भी कोटेदार के सामने अंगूठा लगाना होगा, जो लम्बे समय से खुद राशन लेने नहीं आए हैं। ऐसे लोगों को पूर्ति विभाग ने संदिग्ध मानते eKYC शुरू की है।

 

लेखक के बारे में