PM Surya Ghar Yojana: छत्तीसगढ़ में इन हितग्राहियों के खातों में पैसे ट्रांसफर.. CM साय ने जारी किये 1 करोड़ 83 लाख रुपये, आप भी चेक कर लें बैलेंस

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदको को भारत का नागरिक होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक का स्वयं का घर होना चाहिए। इसके साथ ही इसमें आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

PM Surya Ghar Yojana: छत्तीसगढ़ में इन हितग्राहियों के खातों में पैसे ट्रांसफर.. CM साय ने जारी किये 1 करोड़ 83 लाख रुपये, आप भी चेक कर लें बैलेंस

PM Surya Ghar Yojana Subsidy Amount || Image- IBC24 News

Modified Date: September 8, 2025 / 01:12 pm IST
Published Date: September 8, 2025 1:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सीएम साय ने ट्रांसफर किए ₹1.83 करोड़ सब्सिडी
  • 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली हर माह
  • आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल सक्रिय

PM Surya Ghar Yojana Subsidy Amount: रायपुर: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के हितग्राहियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस योजना के हितग्राहियों को सब्सिडी के तौर पर राशि उनके बैंक खतों में अंतरित कर दी है। सीएम ने हितग्राहियों के खातों में एक करोड़ 83 लाख रुपये ट्रांसफर किया है। सीएम दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहे सौर ऊर्जा जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा, छत्तीसगढ़ में हम सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रहे है। हम इस तरह हाफ की जगह मुफ्त बिजली की ओर जा रहे है। हमने सौर ऊर्जा जागरूकता के लिए सूर्य रथ रवाना किए है। सैकड़ों लोग पीएम सूर्य घर योजना का लाभ ले रहे है। इसके लिए केंद्र और राज्य की सरकार सब्सिडी भी दे रही है।

READ MORE: School and Anganwadi Closed: कक्षा 1 से 12वीं तक छुट्टी का आदेश जारी.. आँगनवाड़ी भी रहेंगे पूरी तरह बंद.. खुले मिले शिक्षण संस्थान तो खैर नहीं

 ⁠

क्या है पीएम सूर्य घर योजना?

बता दें कि, 22 जनवरी साल 2024 को पीएम मोदी के द्वारा एक महत्वकांक्षी योजना की शुरूआत की गई थी। जिसमें सौर ऊर्जा और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है, जिसका नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना है। इस योजना के माध्यम से लोगों को अपने घर के छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस योजना के तहत, सरकार सोलर पैनल लगवाने में सब्सिडी का फायदा देती है।

1 करोड़ों लोगों को मिलेगा लाभ

PM Surya Ghar Yojana Subsidy Amount: बता दें कि, इस योजना के माध्यम से देश के एक करोड़ लोगों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। जिससे एक करोड़ परिवारों को सालाना 18000 करोड़ तक की बचत होगी। इसके अलावा वे बची हुई बिजली को बेचकर आय भी अर्जित कर सकेंगे। देश के ऐसे नागरिक जो बिजली बिल से परेशान रहते है उनके लिए यह योजना काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। इस योजना से इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग की सुविधा बढ़ेगी। सोलर पैनल सप्लाई और इंस्टालेशन के जरिए बहुत अधिक मात्रा में वेंडर्स के लिए उद्यमी बनाने के अवसर पैदा होंगे। इसके साथ ही सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग इंस्टालेशन और मेंटनेंस मे टेक्निकल स्किल्ड वाले युवाओं के लिए भरपूर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

मिलेगी सब्सिडी

वहीं इसके साथ ही केंद्र सरकार ने इस योजना में अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाने वाले लोगों की लागत के बोझ को कम करने के मकसद से सब्सिडी भी भेजने का प्रावधान किया है। 300 यूनिट फ्री बिजली देने वाली पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में सरकार सौर पैनल स्थापित करने के लिए जो सब्सिडी देती है, उसके अनुसार अगर आप अपने घर में 2kW का रूफटॉप सोलर लगवाना चाहते हैं, तो वेबसाइट पर मौजूद कैलकुलेटर के हिसाब से इसके लिए कुल प्रोजेक्ट कोस्ट 47000 रुपये होगा। लेकिन, इसपर सरकार की ओर से 18000 रुपये सब्सिडी मिलेगी। इस तरह से ग्राहक को रूफटॉप सोलर लगवाने के लिए 29000 रुपये का भुगतान करना होगा।

कौन कर सकता है आवेदन?

PM Surya Ghar Yojana Subsidy Amount: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारत का निवासी होने चाहिए। इस योजना मै आवेदक कि उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। इस योजना में मध्यम वर्ग एवं गरीब वर्ग को प्राथमिकता दी जाएंगी। यह योजना हर जाति के लोगों के लिए मान्य है। आवेदक बैंक खाते से जुड़ा आधार कार्ड योजना में भाग लेने के लिए ज़रूरी है।

कैसे करें आवेदन?

बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदको को भारत का नागरिक होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक का स्वयं का घर होना चाहिए। इसके साथ ही इसमें आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

READ ALSO: MP Weather Report Today: अब थम जाएगा बारिश का दौर.. किसी भी जिले के लिए अलर्ट जारी नहीं, जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम

आवश्यक दस्तावेज

PM Surya Ghar Yojana Subsidy Amount: इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ेगी जैसे-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बिजली बिल
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown