मप्र में तीन बजे तक आठ लोकसभा सीटों पर 59.63 प्रतिशत मतदान

मप्र में तीन बजे तक आठ लोकसभा सीटों पर 59.63 प्रतिशत मतदान

  •  
  • Publish Date - May 13, 2024 / 04:06 PM IST,
    Updated On - May 13, 2024 / 04:06 PM IST

( तस्वीर सहित )

भोपाल, 13 मई (भाषा) मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर सोमवार को तीन बजे तक औसतन 59.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य में आम चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जिन आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से देवास में 63.08 प्रतिशत, धार में 60.18 प्रतिशत, इंदौर में 48.04 प्रतिशत, खंडवा में 59.87 प्रतिशत, खरगोन में 63.84 प्रतिशत, मंदसौर में 61.58 प्रतिशत, रतलाम में 62.78 प्रतिशत और उज्जैन में 60.83 प्रतिशत मतदान हुआ।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शुरुआती मतदाताओं में से थे। उन्होंने अपने गृह नगर उज्जैन में अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया।

रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान और उनके मंत्री पति नागर सिंह चौहान ने मतदान के शुरुआती घंटों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बारिश के कारण खंडवा लोकसभा सीट के कुछ इलाकों और कुछ अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भी मतदान बाधित हुआ, लेकिन अब मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, आठ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा। यहां कुल 18,007 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इंदौर में कांग्रेस अपने उम्मीदवार अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद दौड़ से बाहर हो गई है। इंदौर में भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को फिर से मैदान में उतारा है।

चौथे चरण में कुल 74 उम्मीदवार मैदान में हैं।

भाषा दिमो मनीषा

मनीषा