मप्र की बैतूल सीट पर बसपा ने दिवंगत उम्मीदवार के पुत्र को मैदान में उतारा

मप्र की बैतूल सीट पर बसपा ने दिवंगत उम्मीदवार के पुत्र को मैदान में उतारा

  •  
  • Publish Date - April 13, 2024 / 10:17 PM IST,
    Updated On - April 13, 2024 / 10:17 PM IST

भोपाल, 13 अप्रैल (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट से अपने दिवंगत उम्मीदवार अशोक भलावी के बेटे अर्जुन भलावी को शनिवार को मैदान में उतारा।

अशोक भलावी का नौ अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। निर्वाचन आयोग ने बैतूल में 26 अप्रैल को होने वाला चुनाव स्थगित कर दिया है और अब इस सीट पर तीसरे चरण में सात मई को चुनाव होगा।

अधिकारियों ने कहा कि केवल बसपा उम्मीदवार के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी।

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 52 के तहत, यदि किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय या राज्य पार्टी के उम्मीदवार की मतदान से पहले मृत्यु हो जाती है तो चुनाव स्थगित कर दिया जाता है ताकि पार्टी नया उम्मीदवार खड़ा कर सके।

भाषा दिमो सिम्मी

सिम्मी