लोकसभा चुनाव: मोदी शुक्रवार को मप्र के दमोह में रैली को संबोधित करेंगे

लोकसभा चुनाव: मोदी शुक्रवार को मप्र के दमोह में रैली को संबोधित करेंगे

  •  
  • Publish Date - April 18, 2024 / 09:22 PM IST,
    Updated On - April 18, 2024 / 09:22 PM IST

भोपाल, 18 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के दमोह में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने यह जानकारी दी।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत कल राज्य की छह सीट समेत देश भर की 102 संसदीय सीट पर मतदान है। देश भर में सात चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं और मतगणना चार जून को होगी।

भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के मीडिया विभाग के प्रमुख आशीष अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”प्रधानमंत्री कल दोपहर दमोह में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।”

दमोह में 26 अप्रैल को मतदान होगा। दमोह राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र का हिस्सा है और इसकी सीमा जबलपुर से लगती है जहां कल मतदान है।

पहले चरण में जबलपुर के अलावा मंडला (एसटी), छिंदवाड़ा, बालाघाट, शहडोल (एसटी) और सीधी लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।

प्रधानमंत्री बीते 13 दिन के दौरान चौथी बार शुक्रवार को प्रदेश के दौरे पर आएंगे।

उन्होंने सात अप्रैल को जबलपुर में एक विशाल रोड शो के जरिए मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान की शुरुआत की थी।

मोदी ने क्रमशः नौ और 14 अप्रैल को बालाघाट और होशंगाबाद में रैलियों को संबोधित किया था।

भाजपा ने 2019 में राज्य की 29 लोकसभा सीट में से 28 पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस छिंदवाड़ा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब रही थी।

भाषा दिमो नोमान

नोमान