मालीवाल मारपीट मामला: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, लोग ‘आप’ को माफ नहीं करेंगे

मालीवाल मारपीट मामला: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, लोग ‘आप’ को माफ नहीं करेंगे

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 04:37 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 04:37 PM IST

भोपाल, 17 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के अंदर पार्टी की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के लिए लोग आम आदमी पार्टी (आप) को कभी माफ नहीं करेंगे।

दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार द्वारा मालीवाल पर कथित हमले के संबंध में बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज की।

सूत्रों के मुताबिक, मालीवाल ने अपनी पुलिस शिकायत में कुमार को ‘मुख्य व्यक्ति’ बताया है, जिसने कथित तौर पर उन पर हमला किया था जब वह सोमवार को केजरीवाल से मिलने गई थीं।

घटना पर चुप्पी साधने के लिए भाजपा ने आप प्रमुख केजरीवाल पर निशाना साधा है। ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में यादव ने कहा, “देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक मुख्यमंत्री को सलाखों के पीछे डाल दिया गया और फिर उनके आवास के अंदर एक व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया गया। वह (केजरीवाल) इस मामले में कुछ नहीं कर रहे हैं। यह निराशाजनक है क्योंकि वह (मालीवाल) पार्टी की बड़ी नेता हैं और हमारे देश में महिलाओं को देवी की तरह माना जाता है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग आम आदमी पार्टी (आप) और उसके नेताओं को कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए और इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

यादव ने कहा, ‘उन्हें (केजरीवाल को) पूरे मामले का संज्ञान लेना चाहिए था और पार्टी स्तर पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी।’

यादव उत्तर प्रदेश की यात्रा पर हैं जहां वह श्रावस्ती लोकसभा सीट पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

पूर्व राज्यसभा सदस्य रघु नंदन शर्मा, नारायण केसर, पार्टी नेता ओम मेहता और रमेश शर्मा मुख्यमंत्री के साथ अयोध्या स्थित राम मंदिर में दर्शन के लिए आए हैं।

उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि विभिन्न जिलों के लोगों को अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करना चाहिए। हम लोगों को मंदिर के दर्शन की सुविधा देंगे।’

भाषा दिमो संतोष

संतोष

संतोष