छेत्री समेत 14 खिलाड़ियों के राष्ट्रीय शिविर में शामिल होने में देरी : सूत्र
छेत्री समेत 14 खिलाड़ियों के राष्ट्रीय शिविर में शामिल होने में देरी : सूत्र
नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) बेंगलुरु एफसी के कप्तान सुनील छेत्री समेत 14 खिलाड़ी अगले महीने सिंगापुर के खिलाफ होने वाले एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के मैचों की तैयारी शिविर में तुरंत शामिल नहीं हो रहे हैं क्योंकि तीन क्लबों ने अपने खिलाड़ियों को टीम से रिलीज करने में विलंब कर दिया है।
यह कदम मुख्य कोच खालिद जमील के लिए चिंता का विषय होगा।
सूत्रों के अनुसार 30 संभावित खिलाड़ियों की मूल सूची में शामिल खिलाड़ियों में से बेंगलुरु एफसी के सभी सात खिलाड़ी, ईस्ट बंगाल के तीन और पंजाब एफसी के चार खिलाड़ी शनिवार से बेंगलुरु में शुरू होने वाले राष्ट्रीय शिविर में अब इस महीने के अंत में ही शामिल होंगे।
भारत नौ अक्टूबर और 14 अक्टूबर को सिंगापुर के खिलाफ मैच खेलेगा। अगर ये 14 खिलाड़ी इस महीने के अंत में शिविर में शामिल होते हैं तो उनके पास ट्रेनिंग के लिए मुश्किल से एक हफ्ते का समय होगा।
एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘बीएफसी के सात खिलाड़ी, ईस्ट बंगाल के चार और पंजाब एफसी के तीन खिलाड़ी तुरंत शिविर में शामिल नहीं हो रहे हैं। तीनों क्लबों ने कहा है कि वे अपने खिलाड़ियों को सितंबर के अंत तक ही रिलीज करेंगे। ’’
हालांकि नियमों के अनुसार क्लब खिलाड़ियों को जल्दी रिलीज करने के लिए बाध्य नहीं हैं क्योंकि फीफा अंतरराष्ट्रीय मैच विंडो छह से 14 अक्टूबर तक है। हालांकि जमील चाहते थे कि खिलाड़ियों को लंबे समय तक एक साथ ट्रेनिंग कराई जाए।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को संभावित खिलाड़ियों में दो और खिलाड़ियों को शामिल किया जिससे कुल संख्या 32 हो गई।
लेकिन एआईएफएफ ने कहा है कि संभावित खिलाड़ियों में शामिल मोहन बागान एसजी और एफसी गोवा के फुटबॉलरों को एएफसी चैंपियंस लीग टू के अपने मैच खत्म होने के बाद बुलाया जाएगा।
मोहन बागान एससी का मैच 30 सितंबर को है जबकि एफसी गोवा का मैच एक अक्टूबर को होगा।
वहीं भारतीय पुरुष टीम सीएएफए नेशंस कप में तीसरे स्थान पर रहने के बावजूद बृहस्पतिवार को जारी फुटबॉल रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से 134वें स्थान पर खिसक गई।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



