वर्तमान परिस्थिति को समझने के लिये भारत दौरे पर आएगी फीफा और एएफसी की संयुक्त टीम

वर्तमान परिस्थिति को समझने के लिये भारत दौरे पर आएगी फीफा और एएफसी की संयुक्त टीम

  •  
  • Publish Date - May 22, 2022 / 01:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के कार्यों के संचालन के लिये उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रशासकों की समिति (सीओए) का गठन करने के बाद की स्थिति को समझने के लिये फुटबॉल की सर्वोच्च वैश्विक संस्था फीफा और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) का एक संयुक्त दल भारत का दौरा करेगा।

एआईएफएफ के घटनाक्रम से अवगत एक शीर्ष सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय के हाल के आदेश से उत्पन्न मौजूदा स्थिति को समझने के लिये फीफा और एएफसी की टीम संभवत: जून में भारत का दौरा करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए हम उम्मीद कर रहे हैं कि बाहरी हस्तक्षेप के लिये भारत पर प्रतिबंध नहीं लगेगा लेकिन वे इस मामले पर चर्चा करेंगे।’’

शीर्ष अदालत ने 12 मई को दिल्ली फुटबॉल क्लब की उस याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जताई थी जिसमें प्रफुल्ल पटेल पर गैरकानूनी तरीके से एक दशक से अधिक समय तक एआईएफएफ के अध्यक्ष के रूप में बने रहने का आरोप लगाया गया था।

न्यायालय ने 18 मई को एआईएफएफ के कार्यों के संचालन और राष्ट्रीय खेल संहिता और दिशानिर्देशों के अनुरूप इसके संविधान को अपनाने के लिये पूर्व न्यायाधीश एआर दवे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय प्रशासकों की समिति नियुक्त की थी।

एआईएफएफ से संबद्ध कम से कम 25 राज्य संघों ने शनिवार को भारत में महासंघ में मौजूदा संकट और खेल को लेकर चर्चा की थी।

भाषा पंत नमिता

नमिता