अभिषेक सैनी ने बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय चैलेंज का खिताब जीता |

अभिषेक सैनी ने बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय चैलेंज का खिताब जीता

अभिषेक सैनी ने बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय चैलेंज का खिताब जीता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : December 6, 2021/6:05 pm IST

ढाका, छह दिसंबर (भाषा) भारत के अभिषेक सैनी ने हमवतन रित्विक संजीवी को फाइनल में सीधे गेम में हराकर यहां बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।

रविवार को खेले गए फाइनल में सैनी ने रित्विक को 34 मिनट में 21-15 21-18 से हराया।

इससे पहले सेमीफाइनल में सैनी ने हमवतन कार्तिकेय गुलशन कुमार को 17-21 21-15 21-15 से हराया जबकि रित्विक ने इंडोनेशिया के सुलिसतियो तेगर को 21-13 19-21 21-14 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था।

मेहरीन रिजा और आरती सारा सुनील की भारतीय जोड़ी ने महिला युगल का खिताब जीता। इस जोड़ी ने फाइनल में कस्तूरी राधाकृष्णन और वेनोशा राधाकृष्ण की मलेशिया की जोड़ी को सीधे गेम में 22-20 21-12 से शिकस्त दी।

मिश्रित युगल फाइनल में हालांकि प्रतीक रानाडे और अक्षया वारंग की भारतीय जोड़ी को सचिन डियास और काविदी श्रीमानागे की श्रीलंका की जोड़ी के खिलाफ 15-21 18-21 से हार झेलनी पड़ी।

भाषा सुधीर मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers