अदिति संयुक्त 11वें स्थान पर, अवनि शीर्ष 20 में पहुंची

अदिति संयुक्त 11वें स्थान पर, अवनि शीर्ष 20 में पहुंची

अदिति संयुक्त 11वें स्थान पर, अवनि शीर्ष 20 में पहुंची
Modified Date: November 29, 2025 / 02:01 pm IST
Published Date: November 29, 2025 2:01 pm IST

मलागा (स्पेन), 29 नवंबर (भाषा) भारत की गोल्फर अदिति अशोक यहां एंडालुसिया कोस्टा डेल सोल ओपन डी एस्पाना में दूसरे राउंड के बाद शीर्ष 10 में जगह बनाने के करीब पहुंच गई जबकि अवनि प्रशांत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए शीर्ष 20 में जगह बना ली।

इस प्रतियोगिता की पूर्व विजेता अदिति ने दूसरे राउंड में दो अंडर 70 का स्कोर बनाया और अब वह पांच अंडर 139 के साथ संयुक्त 11वें स्थान पर पहुंच गई है।

अवनि ने दूसरे राउंड में तीन अंडर 69 का सर्वश्रेष्ठ कार्ड हासिल किया, जिससे उनका स्कोर चार अंडर हो गया और वह संयुक्त 17वें स्थान पर हैं।

 ⁠

भारत की अन्य खिलाड़ियों में प्रणवी उर्स (71) एक ओवर के कुल स्कोर पर 47वें स्थान पर जबकि हिताशी बख्शी (76) और दीक्षा डागर (75) दोनों संयुक्त 64वें स्थान पर हैं।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में