एएफसी ने हर दो साल में विश्व कप के आयोजन की फीफा की पहल का स्वागत किया |

एएफसी ने हर दो साल में विश्व कप के आयोजन की फीफा की पहल का स्वागत किया

एएफसी ने हर दो साल में विश्व कप के आयोजन की फीफा की पहल का स्वागत किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : September 14, 2021/6:04 pm IST

कुआलालंपुर, 14 सितंबर (भाषा) एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने मौजूदा चार साल की जगह प्रत्येक दो साल में पुरुष और महिला विश्व कप के आयोजन के इरादे से विकल्पों पर विचार के लिए फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा द्वारा शुरू की गई प्रक्रिया का मंगलवार को स्वागत किया।

फीफा का लक्ष्य नए अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर का अधिक से अधिक फायदा उठाना है और इसमें मौजूदा चार साल के अंतराल की जगह प्रत्येक दो साल में विश्व कप के आयोजन की व्यावहारिकता पर गौर करना भी शामिल है। एएफसी सहित सदस्य संघों ने फीफा का समर्थन किया है।

एएफसी ने प्रेस विज्ञप्ति में साथ ही कहा कि वे एशिया के जुनूनी दर्शकों के साथ अपने संबंधों को मजबूत बनाना जारी रखेंगे जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि फुटबॉल महाद्वीप का सबसे लोकप्रिय खेल बना रहे।

भाषा सुधीर पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)