कमरे में सुइयां मिलने के बाद एएफआई ने राष्ट्रीय स्तर के एथलीट को शिविर से निकाला |

कमरे में सुइयां मिलने के बाद एएफआई ने राष्ट्रीय स्तर के एथलीट को शिविर से निकाला

कमरे में सुइयां मिलने के बाद एएफआई ने राष्ट्रीय स्तर के एथलीट को शिविर से निकाला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : June 28, 2022/9:49 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) राष्ट्रीय स्तर के एथलीट आयुष डबास को मंगलवार को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने एनआईएस पटियाला के राष्ट्रीय शिविर से उनके कमरे में ‘सीरिंज’ और सुइयां (इंजेक्शन) मिलने के बाद बाहर कर दिया।

एएफआई ने डबास को ‘नो नीडल पॉलिसी’ का उल्लंघन करने की सजा दी है। यह नियम 2018 से प्रभावी है।

एएफआई ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया, ‘‘ एएफआई की नो नीडल पॉलिसी के तहत आयुष डबास को राष्ट्रीय कोचिंग कैंप से हटा दिया गया है क्योंकि उनके कमरे में सीरिंज और सुइयां पाई गई थीं।’’

बाइस साल के डबास ने 400 मीटर में 46.48 सेकंड और 200 मीटर में 21.89 सेकेंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में चेन्नई में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया था और फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे थे।

एएफआई की ‘नो नीडल पॉलिसी’ के तहत, ‘‘किसी भी एथलीट और या सहयोगी सदस्य को कमरे में अगर कोई सुई या संदिग्ध उपकरण दिखता है तो इसकी सूचना तुरंत एएफआई चिकित्सा आयुक्त को देनी होती है। चिकित्सा आयुक्त सुइयों सहित संदिग्ध उपकरणों की की गहन जांच और आवश्यक समझे जाने पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)