स्पेन के कप्तान बासक्वेट के बाद अब लोरेंटे भी कोविड से संक्रमित

स्पेन के कप्तान बासक्वेट के बाद अब लोरेंटे भी कोविड से संक्रमित

  •  
  • Publish Date - June 9, 2021 / 04:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

मैड्रिड, नौ जून (एपी) डिएगो लोरेंटे यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप से पहले कोविड—19 से संक्रमित होने वाले दूसरे स्पेनिश खिलाड़ी बन गये हैं।

स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने कहा कि लोरेंटे का परीक्षण मंगलवार को पॉजिटिव आया और उन्हें अलग थलग कर दिया गया है। इससे पहले कप्तान सर्जियो बासक्वेट को संक्रमित होने के कारण टीम का अभ्यास शिविर छोड़ना पड़ा था।

महासंघ ने कहा कि इन दोनों के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी का परीक्षण पॉजिटिव नहीं आया है।

लोरेंटे के पॉजिटिव परिणाम की घोषणा स्पेन की लिथुवानिया पर अभ्यास मैच में 4—0 से जीत के बाद की गयी। स्पेन ने इस मैच में अपनी अंडर—21 टीम उतारी थी।

स्पेन को यूरोपीय चैंपियनशिप में अपना पहला मैच सोमवार को स्वीडन के खिलाफ खेलना है।

एपी पंत

पंत