एआईएफएफ को जमीनी स्तर पर फुटबॉल के विकास के लिये एएफसी अध्यक्ष मान्यता कांस्य पदक
एआईएफएफ को जमीनी स्तर पर फुटबॉल के विकास के लिये एएफसी अध्यक्ष मान्यता कांस्य पदक
नयी दिल्ली, एक नवंबर ( भाषा ) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को देश में जमीनी स्तर पर फुटबॉल के विकास के लिये एएफसी अध्यक्ष मान्यता कांस्य पदक दिया गया है ।
यह इस वर्ग में एआईएफएफ का दूसरा पुरस्कार है । उसे 2014 में भी यह सम्मान मिला था ।
एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने दोहा में मंगलवार की रात पुरस्कार लेने के बाद कहा ,‘‘ भारतीय फुटबॉल के लिये यह अच्छी उपलब्धि है । हम भारत में जमीनी स्तर पर फुटबॉल के विकास के लिये काम करते रहेंगे ।’’
एआईएफएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एआईएफएफ ब्लू कब्स कार्यक्रम, ब्लू कब्स फुटबॉल स्कूल, ग्रासरूट पुरस्कर और गैर पेशेवर संस्थाओं के लिये लीग से भारतीय फुटबॉल के विकास में काफी मदद मिली है ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



