महिला टीम के राष्ट्रीय शिविरों के लिये झारखंड सरकार के संपर्क में एआईएफएफ

महिला टीम के राष्ट्रीय शिविरों के लिये झारखंड सरकार के संपर्क में एआईएफएफ

  •  
  • Publish Date - June 9, 2021 / 01:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

कोलकाता, नौ जून ( भाषा ) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने बुधवार को कहा कि फीफा अंडर 17 विश्व कप और एएफसी एशियाई कप के लिये महिला टीम के राष्ट्रीय शिविरों को लेकर वह झारखंड सरकार से बातचीत कर रहे हैं ।

फीफा रैंकिंग में 57वें स्थान पर काबिज भारतीय सीनियर महिला टीम ने इस साल की शुरूआत में तुर्की और उजबेकिस्तान का सफल दौरा किया । उन्होंने पांच दोस्ताना अंतरराष्ट्रीय मैच खेले । इसके बाद कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण उनकी तैयारी बाधित हो गई ।

एआईएफएफ के उप महासचिव अभिषेक यादव ने एक आनलाइन बैठक में कहा ,‘‘ हम झारखंड सरकार से बातचीत कर रहे हैं ताकि महिला टीम का शिविर लगाया जा सके । खेल मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही हम शिविर शुरू करेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘हम खिलाड़ियों को जल्दी टीका लगवाने का भी प्रयास कर रहे हैं । ऐसा होते ही शिविर शुरू हो जायेगा ।’’

भाषा मोना

मोना