एआईएफएफ अध्यक्ष पटेल ने खेलमंत्री ठाकुर से मुलाकात की |

एआईएफएफ अध्यक्ष पटेल ने खेलमंत्री ठाकुर से मुलाकात की

एआईएफएफ अध्यक्ष पटेल ने खेलमंत्री ठाकुर से मुलाकात की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : September 16, 2021/2:02 pm IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर ( भाषा ) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने गुरूवार को खेलमंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात करके आने वाले समय में भारत में होने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के बारे में बताया ।

एआईएफएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पटेल ने उन्हें भारत में 2022 में होने वाले एएफसी महिला एशियाई कप और फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप 2022 के बारे में बताया ।

महिला एशियाई कप मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में 20 जनवरी से खेला जाना है जबकि फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप 11 अक्टूबर 2022 से शुरू होगा ।

खेल सचिव रवि मित्तल और भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान इस मौके पर मौजूद थे । पटेल के साथ एआईएफएफ महासचिव कुशाल दास और उप महासचिव अभिषेक यादव भी थे ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)