एआईएफएफ की आईसीसी ने कहा, महिला कर्मचारी की गोपनीयता भंग का मामला उसके दायरे से बाहर

एआईएफएफ की आईसीसी ने कहा, महिला कर्मचारी की गोपनीयता भंग का मामला उसके दायरे से बाहर

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 08:04 PM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) ने शुक्रवार को एक महिला कर्मचारी द्वारा व्यक्तिगत जानकारी लीक होने का आरोप लगाने के बाद संचालन संस्था से त्वरित कार्रवाई करने की सिफारिश की।

उसने साथ ही कहा कि ये मौजूदा दावे गोपनीयता के उल्लंघन से जुड़े हैं जो उसके दायरे में नहीं आते हैं।

एआईएफएफ की महिला कर्मचारी ने आईसीसी में दर्ज शिकायत में एआईएफएफ के वरिष्ठ अधिकारियों पर उसकी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर लीक करने का आरोप लगाया है।

आईसीसी की शुक्रवार को फुटबॉल हाउस में बैठक हुई और व्यापक विचार-विमर्श के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी।

एआईएफएफ ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में  बताया, ‘‘ अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के कर्मचारियों से संबंधित गोपनीय डेटा के हालिया लीक पर मीडिया के एक वर्ग में कुछ रिपोर्टों के मामले में एआईएफएफ की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) को एक शिकायत मिली है।’’

आईसीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘गोपनीयता और आईटी नीतियों के उल्लंघन के संबंध में मौजूदा आरोप (अगर कोई है तो) आईसीसी के दायरे में नहीं आते हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ आईसीसी ने सुझाव दिया है कि एआईएफएफ को अपने कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए सभी प्रकार के उल्लंघनों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए, चाहे वह गोपनीयता से संबंधित हो या किसी और चीज से।’’

 महिला कर्मचारी ने चार मई को स्ट्रीम किए गए एक वीडियो में एआईएफएफ के तीन वरिष्ठ अधिकारियों पर व्यक्तिगत डेटा के उल्लंघन का आरोप लगाया था।

एआईएफएफ ने पिछले मंगलवार को उक्त आरोपों पर दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध इकाई के साथ एक आधिकारिक शिकायत दर्ज की थी और कहा था कि वह ‘‘प्राधिकरण को बिना शर्त समर्थन प्रदान करेगा और उम्मीद है कि जांच पूरी होने के बाद सकारात्मक परिणाम सामने आएगा।’’

एआईएफएफ के कार्यवाहक महासचिव एम सत्यनारायण ने कहा, ‘‘हम अपने सभी स्टाफ सदस्यों की ईमानदारी और गोपनीयता बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं, जिनका हम बहुत सम्मान करते हैं।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता