अमीरुल की हैट्रिक से बांग्लादेश ने जूनियर हॉकी विश्व कप में 17वें स्थान पर खत्म किया अभियान

अमीरुल की हैट्रिक से बांग्लादेश ने जूनियर हॉकी विश्व कप में 17वें स्थान पर खत्म किया अभियान

अमीरुल की हैट्रिक से बांग्लादेश ने जूनियर हॉकी विश्व कप में 17वें स्थान पर खत्म किया अभियान
Modified Date: December 8, 2025 / 08:09 pm IST
Published Date: December 8, 2025 8:09 pm IST

मदुरै, तीन दिसंबर (भाषा) उभरते हुए ड्रैग-फ्लिकर अमीरुल इस्लाम की एक और हैट्रिक की बदौलत बांग्लादेश ने सोमवार को एफआईएच जूनियर पुरुष विश्व कप में ऑस्ट्रिया को एक करीबी मुकाबले में 5-4 से हराकर 17वां स्थान हासिल किया।

टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक 18 गोल करने वाले अमीरुल ने क्लासिफिकेशन (वर्गीकरण) मैच में एक बार फिर अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

पेनल्टी कॉर्नर पर शानदार गोल करके इस टूर्नामेंट में सनसनी मचाने वाले अमीरुल ने 15वें, 50वें और 57वें मिनट में गोल किए। होजिफा हुसैन (27वें मिनट) और रकीबुल हसन (35वें मिनट) बांग्लादेश के लिए गोल करने वाले अन्य खिलाड़ी रहे।

 ⁠

एंडोर लोसोन्सी (44वें मिनट), बेंजामिन केल्नर (51वां मिनट), जूलियन कैसर (57वें मिनट) और माटेउज न्यकोवियाक (59वें मिनट) ने ऑस्ट्रिया के लिए गोल किए।

इससे पहले मिस्र ने निर्धारित समय में 2-2 से बराबरी पर रहने के बाद शूट-आउट में कनाडा को 3-2 से हराकर 21वां स्थान हासिल किया।

कोरिया ने चीन पर 5-4 से करीबी जीत हासिल कर 19वां स्थान हासिल किया।

नामीबिया ने ओमान को 4-2 से हराकर 24 टीमों की प्रतियोगिता में 23 वां स्थान हासिल किया।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में