अमित शाह और पूर्वोत्तर के मंत्रियों ने मीराबाई का खड़े होकर अभिवादन किया |

अमित शाह और पूर्वोत्तर के मंत्रियों ने मीराबाई का खड़े होकर अभिवादन किया

अमित शाह और पूर्वोत्तर के मंत्रियों ने मीराबाई का खड़े होकर अभिवादन किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : July 24, 2021/9:42 pm IST

शिलांग, 24 जुलाई (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जब पता चला कि मीराबाई चानू ने तोक्यो ओलंपिक में भारत के लिये पहला पदक जीता है तो उन्होंने खड़े होकर इस भारोत्तोलक का अभिवादन किया।

एक अधिकारी ने बताया कि मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने बैठक के दौरान यह खबर सुनायी। इसके बाद गृहमंत्री और सभी मुख्यमंत्रियों ने खड़े होकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया। शाह इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने इस ओलंपियन के लिये एक करोड़ रुपये के पुरस्कार और अन्य घोषणाएं की। उन्होंने बताया कि इस 26 वर्षीय भारोत्तोलक के विशेष पदक सुरक्षित रखा गया है।

बीरेन सिंह ने मीराबाई के साथ बातचीत में कहा, ‘‘मैंने बैठक में यह खबर दी कि मीराबाई चानू ने रजत पदक जीतकर ओलंपिक में भारत का खाता खोला है। यह खबर सुनने के बाद अमित शाह जी बहुत खुश हुए और माइक हाथ में लेकर उन्होंने कहा कि यह देश के लिये गौरवशाली क्षण है। ’’

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)