आनंद की सुपरबेट रैपिट टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरूआत |

आनंद की सुपरबेट रैपिट टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरूआत

आनंद की सुपरबेट रैपिट टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरूआत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : May 19, 2022/10:28 pm IST

वारसॉ, 19 मई ( भाषा ) पूर्व विश्व चैम्पियन ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज पोलैंड शतरंज टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग में पहले तीनों दौर में जीत दर्ज करके शानदार शुरूआत की ।

वाइल्डकार्ड के जरिये खेल रहे आनंद ने पहले दौर में पोलैंड के राडोस्लाव वोताजेक को हराया । इसके बाद अमेरिका के वेसली सो को और आखिर में यूक्रेन के एंटोन कोरोबोव को मात दी ।

दस खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में आनंद ने शुरूआती बढत बना ली ।

हंगरी के रिचर्ड रैपोर्ट एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ के साथ दूसरे स्थान पर हैं ।

रैपिड वर्ग के नौ दौर के बाद खिलाड़ी दो दिन तक ब्लिट्ज वर्ग के मुकाबले खेलेंगे जिसमें हर खिलाड़ी बाकी नौ से देा बार भिड़ेगा ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)