अनुया, प्रांजलि को बधिर ओलंपिक में एयर पिस्टल में स्वर्ण और रजत

अनुया, प्रांजलि को बधिर ओलंपिक में एयर पिस्टल में स्वर्ण और रजत

अनुया, प्रांजलि को बधिर ओलंपिक में एयर पिस्टल में स्वर्ण और रजत
Modified Date: November 17, 2025 / 04:27 pm IST
Published Date: November 17, 2025 4:27 pm IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) युवा अनुया प्रसाद और प्रांजलि प्रशांत धूमल ने तोक्यो में चल रहे बधिर ओलंपिक में सोमवार को महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया ।

अनुया ने अपने जन्मदिन पर बधिर फाइनल विश्व रिकॉर्ड तोड़कर पहला स्थान हासिल किया जबकि प्रांजलि ने क्वालीफिकेशन में विश्व रिकॉर्ड तोड़कर फाइनल में जगह बनाई थी ।

पुरूषों की दस मीटर एयर पिस्टल में अभिनव देशवाल ने क्वालीफिकेशन विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की और रजत पदक जीता । भारत के दूसरे दिन निशानेबाजी में सात पदक हो गए हैं ।

 ⁠

हैदराबाद में ओलंपियन गगन नारंग की अकादमी में प्रशिक्षण लेने वाले धनुष श्रीकांत ने रविवार को 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था ।

अनुया ने क्वालीफिकेशन दौर में 564 स्कोर करके तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई । वहीं प्रांजलि ने क्वालीफिकेशन में नया रिकॉर्ड बनाते हुए 572 स्कोर किया था ।

उन्नीस वर्ष की अनुया ने फाइनल में 241 . 1 स्कोर करके पीला तमगा जीता । इससे पहले हनोवर में पिछले साल उन्होंने बधिर विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीता था ।

ईरान की माहला सामी को कांस्य पदक जीता ।

पुरूष वर्ग में 2022 बधिर ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव देशवाल ने 235 . 2 स्कोर करके रजत पदक जीता । कोरिया के ताए यंग किम वोन ने 238. 2 अंक के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया । क्रोएशिया के बोरिस ग्रामनियाक को कांस्य पदक मिला ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में