केंट के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप मैच से वापसी करेंगे आर्चर

केंट के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप मैच से वापसी करेंगे आर्चर

केंट के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप मैच से वापसी करेंगे आर्चर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: May 13, 2021 5:58 am IST

लंदन, 13 मई ( भाषा ) चोट के कारण डेढ महीने मैदान से दूर रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर गुरूवार को काउंटी मैच के जरिये क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे ।

आर्चर ने आखिरी बार मार्च में भारत के खिलाफ पांचवां टी20 मैच खेला था । घर में मछली का टैंक साफ करते समय उनके हाथ में कांच घुस गया था और उन्हें आपरेशन कराना पड़ा था । वह आईपीएल में भी नहीं खेलद सके जो बाद में निलंबत हो गई।

आर्चर को केंट के खिलाफ काउंटी मैच के लिये ससेक्स की 13 सदस्यीय टीम में रखा गया है ।

 ⁠

क्लब की वेबसाइट पर मुख्य कोच इयान सालिस्बरी ने एक बयान में कहा ,‘‘ दुनिया की कोई भी टीम आर्चर जैसा खिलाड़ी पाकर रोमांचित होगी । उसकी प्रतिभा परिचय की मोहताज नहीं है।’’

आर्चर 2018 के बाद काउंटी चैम्पियनशिप में वापसी करेंगे । यह उनके पास दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले अपनी फिटनेस साबित करने का भी मौका है ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में