बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए बुमराह को आराम से अर्शदीप और खलील में मुकाबला

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए बुमराह को आराम से अर्शदीप और खलील में मुकाबला

  •  
  • Publish Date - August 14, 2024 / 10:04 PM IST,
    Updated On - August 14, 2024 / 10:04 PM IST

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) भारत की टी0 विश्व कप जीत के बाद मिले ब्रेक के बाद 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी की उम्मीद है लेकिन सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैच के लिए इस तेज गेंदबाज को आराम दिया जा सकता है।

यह समझा जाता है कि भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ता तेज गेंदबाजी आक्रमण में और अधिक विविधता लाना चाहते हैं। इसलिए टेस्ट ‘कैप’ हासिल करने के लिए तेज गेंदबाजों की सूची में बायें हाथ के सीम और स्विंग गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है।

अनुभव के मामले में चयनकर्ताओं के पास अर्शदीप सिंह और खलील अहमद के रूप में दो विकल्प हैं। अर्शदीप टी20 प्रारूप में नियमित रूप से खेलते हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘बुमराह अपने शरीर को अच्छी तरह से जानते हैं और यह उन पर निर्भर करेगा कि वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में खेलना चाहते है या नहीं। टीम प्रबंधन और चयनकर्ता इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैच के लिए शत प्रतिशत फिट जसप्रीत बुमराह की जरूरत है। पर इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम भारत आयेगी जिसमें शायद वह खेलेगा और कठिन चुनौती के लिए तैयार होगा। ’’

अर्शदीप को लाल गेंद के क्रिकेट में खिलाने की योजना राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भी थी इसलिये उन्हें पिछले साल कुछ काउंटी मैच खेलने के लिए केंट भेजा गया था।

खलील बेहतर गेंदबाज है लेकिन उनकी गेंदबाजी काफी अनियमित रहती है। बायें हाथ के तेज गेंदबाज के लिए दूसरा विकल्प यश दयाल है लेकिन वह इस दौड़ में खलील और अर्शदीप से पीछे है।

वहीं समझा जा रहा है कि सलिल अंकोला का कार्यकाल आखिरकार खत्म हो गया है और उन्हें बताया गया है कि श्रीलंका दौरे के लिए चयन बैठक उनकी आखिरी बैठक थी।

पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा पांचवें स्थान के चयनकर्ता के लिए सबसे पसंदीदा विकल्प हैं, जो परंपरा के अनुसार उत्तर क्षेत्र के उम्मीदवार को दिया जाता है। यह स्थान पूर्व चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा को एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के दौरान हटाए जाने के बाद खाली हुआ था।

रात्रा का अजय मेहरा, शक्ति सिंह और आरएस सोढ़ी के साथ साक्षात्कार लिया गया था।

भाषा नमिता मोना

मोना