Asia Cup T20 LIVE UPDATE भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हरा दिया। भारत द्वारा रखे गए 213 रनों के लक्ष्य के सामने अफगानिस्तान 111 रन ही बना सकी। पूरे 20 ओवर खेलने के बाद भी अफगानिस्तान ने आठ विकेट खोए। अफगानिस्तान के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन इब्राहिम जादरान ने बनाए। उन्होंने नाबाद 64 रनों की पारी खेली। इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 122 रन बनाए।
Asia Cup T20 LIVE UPDATE भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 212 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई है। अफगानिस्तान 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी।
The milestone we'd all been waiting for and here it is!
71st International Century for @imVkohli 🔥💥#AsiaCup2022 #INDvAFGpic.twitter.com/hnjA953zg9
— BCCI (@BCCI) September 8, 2022
भारत-ऑस्ट्रेलिया स्कोर
58 mins agoऑस्ट्रेलिया की पारी 177 रन पर सिमटी
1 hour agoऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट पर 174 रन
2 hours ago