एशियाई एक्वाटिक चैम्पियनशिप : भारतीय वाटर पोलो टीम की करारी हार, कजाखस्तान को स्वर्ण

एशियाई एक्वाटिक चैम्पियनशिप : भारतीय वाटर पोलो टीम की करारी हार, कजाखस्तान को स्वर्ण

एशियाई एक्वाटिक चैम्पियनशिप : भारतीय वाटर पोलो टीम की करारी हार, कजाखस्तान को स्वर्ण
Modified Date: October 7, 2025 / 09:35 pm IST
Published Date: October 7, 2025 9:35 pm IST

अहमदाबाद, सात अक्टूबर (भाषा) भारत की वाटर पोलो टीमों को 11वीं एशियाई एक्वाटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दौर में ही संघर्ष करना पड़ा जबकि कजाखस्तान ने कलात्मक तैराकी में बाजी मारते हुए मंगलवार को छह स्वर्ण , दो रजत और दो कांस्य पदक जीते ।

भारतीय पुरूष वाटर पोलो टीम पहले दौर में जापान से 11 . 35 से और महिला टीम उजबेकिस्तान से 4 . 23 से हार गई ।

उजबेकिस्तान की खदीचा अगजामोवा और सबीना मखमूदोवा ने युगल फ्री वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि कजाखस्तान ने कलात्मक में शीर्ष स्थान हासिल किया । थाईलैंड दूसरे और उजबेकिस्तान तीसरे स्थान पर रहा ।

 ⁠

जापान के हाथों पुरूष ग्रुप बी में हार के साथ भारत का एशिया कप क्वालीफिकेशन का सपना टूट गया ।महिला टीम का प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में