एशियन गेम्स 2018- ट्रैप स्पर्धा में 19 वर्षीय लक्ष्य ने सिल्वर मेडल पर साधा निशाना
एशियन गेम्स 2018- ट्रैप स्पर्धा में 19 वर्षीय लक्ष्य ने सिल्वर मेडल पर साधा निशाना
जकार्ता। इंडोनेशिया में चल रहे एशियन गेम्स 2018 में पहले दिन दो मेडल जीतने के बाद भारत ने दूसरे दिन 2 और मेडल हासिल किए। पहले 10 मीटर एयर राइफल में शूटर दीपक कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। उसके बाद शूटिंग के ट्रैप मुकाबले में 19 साल के शूटर लक्ष्य ने भी सिल्वर मेडल पर निशाना साधा। अब भारत के खाते में एक गोल्ड, 2 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल आ गए हैं।
भारत का चौथा मेडल भी पक्का नजर आ रहा है, क्योंकि महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग में विनेश फोगाट ने फाइनल में जगह बना ली है। वहीं भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाई। सोमवार को बैडमिंटन की महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जापान से हार गईं।
यह भी पढ़ें : यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, कहा- योगी आदित्यनाथ के खिलाफ क्यों न चलाएं केस…
इस हार के कारण भारतीय महिला टीम इस स्पर्धा की पदक दौड़ से बाहर हो गई है। उसे जापान के खिलाफ 3-1 से हार मिली। जबकि वीमेंस शूटिंग में भारतीय महिला निशानेबाज सीमा तोमर महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में छठे नंबर पर रहीं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



