सरनोबत का गोल्ड पर निशाना, 25 मीटर पिस्टल में जीता स्वर्ण

सरनोबत का गोल्ड पर निशाना, 25 मीटर पिस्टल में जीता स्वर्ण

  •  
  • Publish Date - August 22, 2018 / 04:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

जकार्ता। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में राही सरनोबत ने 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड जीता है। इस पदक के साथ भारत के अब कुल 11 पदक हो गए हैं, जिसमें 4 गोल्ड, तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

पढ़ेें- अटल की अस्थि कलश यात्रा में शामिल हुए रमन, श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़

भारत ने इससे पहले तीन स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक जीते। चीन 30 स्वर्ण, 18 रजत और 12 कांस्य लेकर शीर्ष पर है। तीसरे दिन 16 वर्षीय सौरभ चौधरी ने मंगलवार को एशियन गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ‘गोल्ड’ जीतकर इतिहास रचा। अब चौथे दिन भी भारत मेडल जीतकर अपनी रैंकिंग में सुधार करना चाहेगा।

पढ़ें- एशियाड, महिला रेसलर दिव्या काकरान ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, चीनी ताइपे की खिलाड़ी को 10-0 से हराया

भारत के हरदीप सिंह क्वार्टरफाइनल में हारे। पुरुषों की ग्रीको रोमन स्पर्धा के 97 किग्रा वर्ग में चीन के डी जियाओ से मिली शिकस्त। हरदीप और जियाओ का स्कोर 3-3 से बराबर था। मगर चीन के पहलवान ने पहले अंक हासिल किए थे। यही वजह रही कि उन्हें सेमीफाइनल में भेज दिया गया जबकि हरदीप को पराजित माना गया। 

 

वेब डेस्क, IBC24