एशियन मास्टर्स मैराथन का अगले साल भारत में आयोजन होगा |

एशियन मास्टर्स मैराथन का अगले साल भारत में आयोजन होगा

एशियन मास्टर्स मैराथन का अगले साल भारत में आयोजन होगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : November 29, 2021/4:19 pm IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) भारतीय मास्टर्स एथलेटिक्स संघ (एमएएफआई) अगले साल देश में एशियाई मास्टर्स मैराथन के शुरुआती सत्र का आयोजन करेगा।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार 40 से अधिक एशियाई देशों के 35 वर्ष से अधिक आयु के एथलीटों के (धावक) मैराथन (42.195 किमी), हाफ मैराथन (21.097 किमी) और 10 किमी दौड़ में भाग लेने की उम्मीद है।

एमएएफआई ने कहा कि 2022 की अंतिम तिमाही में होने वाली दौड़ उच्चतम तकनीकी मानकों के अनुसार आयोजित की जाएगी।

एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स (एएमए) के सचिव एस शिवप्रगसम ने कहा, ‘‘अक्टूबर 2021 में हुई बैठक में एएमए समिति ने एमएएफआई द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव का समर्थन किया और भारत को मेजबानी का अधिकार दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ एएमए इस आयोजन के लिए एमएएफआई को तकनीकी सहायता मुहैया करायेगा।

भाषा आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers