एशियन टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप शनिवार से भुवनेश्वर में होगा शुरू

एशियन टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप शनिवार से भुवनेश्वर में होगा शुरू

एशियन टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप शनिवार से भुवनेश्वर में होगा शुरू
Modified Date: October 10, 2025 / 11:47 pm IST
Published Date: October 10, 2025 11:47 pm IST

भुवनेश्वर, 10 अक्टूबर (भाषा) आईटीटीएफ–एटीटीयू एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 15 अक्टूबर तक यहां के कलिंगा स्टेडियम के एथलेटिक्स सेंटर में किया जाएगा।

यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का 28 वां सत्र है लेकिन पहली बार ओडिशा में आयोजित हो रहा है जबकि 16 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद भारत इसकी मेजबानी करेगा।

अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) , एशियाई टेबल टेनिस संघ (एटीटीयू) और भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के साथ ओडिशा टेबल टेनिस संघ और ओडिशा सरकार का खेल विभाग इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।

 ⁠

टूर्नामेंट में 22 देशों से लगभग 500 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ हिस्सा ले रहे हैं। इसमें भारत, चीन, जापान, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, चीनी ताइपे, हांगकांग, सिंगापुर, मकाऊ, बांग्लादेश, ईरान, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, मलेशिया, मालदीव, मंगोलिया, नेपाल, ओमान, कतर, श्रीलंका, थाईलैंड और उज्बेकिस्तान।

इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में टीमें भाग लेंगी।

इस चैंपियनशिप के शीर्ष प्रदर्शन करने वाली टीमें आईटीटीएफ विश्व टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप 2026 (लंदन) के लिए क्वालीफाई करेंगी।

ओडिशा के खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी कि कई शीर्ष रैंकिंग वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस स्पर्धा में भाग लेंगे।

महिला वर्ग में श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा, दिया चितले, यशस्विनी घोरपड़े, स्वास्तिका घोष भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि पुरुष वर्ग में अंकुर भट्टाचार्य, पायस जैन, मानुष शाह, स्नेहित सुरवाजुला और मानव ठक्कर चुनौती पेश करेंगे।

टूर्नामेंट के लिए विदेशी टीमें भुवनेश्वर पहुंच चुकी हैं और उन्होंने अभ्यास सत्र शुरू कर दिए हैं।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में