एडीडास की ‘इम्पॉसिबल इज नथिंग’ मुहिम से जुड़ी एथलीट शैली सिंह

एडीडास की ‘इम्पॉसिबल इज नथिंग’ मुहिम से जुड़ी एथलीट शैली सिंह

  •  
  • Publish Date - March 10, 2022 / 04:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मार्च ( भाषा ) लंबी कूद की खिलाड़ी शैली सिंह को मशहूर खेल सामान निर्माता कंपनी एडीडास ने अपने अभियान ‘ इम्पॉसिबल इज नथिंग’ से जोड़ लिया है जो पूरी तरह से महिलाओं पर आधारित है ।

सिंह ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ एडीडास परिवार से जुड़कर बहुत अच्छा लग रहा है । इतने नामी खिलाड़ियों के बीच अपना नाम देखकर मुझे बहुत गर्व हो रहा है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि इससे अपने लिये ही नहीं बल्कि खेलों में महिलाओं के भविष्य की संभावनायें पैदा करने में मदद मिलेगी ।’’

18 वर्ष की सिंह ने पिछले साल विश्व एथलेटिक्स अंडर 20 चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था ।

ब्रांड एडीडास , भारत के सीनियर निदेशक सुनील गुप्ता ने कहा ,‘‘ हम शैली का स्वागत करते हैं जो इस परिवार की सबसे युवा एथलीट है ।नंगे पैर दौड़ने वाली एक छोटी सी लड़की के विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का रजत पदक जीतने तक, उसने कई संभावनायें पैदा की । हमारा लक्ष्य हर किसी को प्रेरित करना है कि दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है ।’

भाषा

मोना पंत

पंत