ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 169 रन पर और स्कॉटलैंड ने श्रीलंका को 209 रन पर समेटा

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 169 रन पर और स्कॉटलैंड ने श्रीलंका को 209 रन पर समेटा

  •  
  • Publish Date - January 14, 2022 / 10:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

जॉर्जटाउन (गयाना), 14 जनवरी (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने अंडर-19 एकदिवसीय विश्व कप के शुरुआती दिन के मैच में शुक्रवार को यहां मेजबान वेस्टइंडीज की पारी को 40.1 ओवर में 169 रन पर समेट दिया।

दिन के एक अन्य मैच में सकुना निदर्शन लियानागे की 84 गेंदों में 79 रन की पारी के बाद भी श्रीलंका की टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ 45.2 ओवर में 209 रन पर आउट हो गयी।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम ने छठे ओवर में महज 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिये।

इसके बाद कप्तान अकीम औगुस्ते ने 67 गेंद में 57 रन की पारी खेलने के अलावा विकेटकीपर रिवाल्डो क्लार्क (42 गेंद में 37 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की।

भारतीय मूल के स्पिनर निवेथन राधाकृष्णा (48 रन पर तीन विकेट) ने क्लार्क को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद वेस्टइंडीज की पारी फिर से लड़खड़ा गयी।

नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आये मैकेनी क्लार्ब ने 35 गेंद में 29 रन बनाकर वेस्टइंडीज के स्कोर को 169 तक पहुंचाया।

ऑस्टेलिया के लिए राधाकृष्णा, टॉम विटने और कूपर कोनॉले ने तीन-तीन विकेट लिये।

स्कॉटलैंड के खिलाफ श्रीलंका के लिए चामिंडु विक्रमसिंघे (28), सदिशा राजपक्षे (24) अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके।

स्कॉटलैंड के लिए सीन फिशर केओघ सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 56 रन देकर तीन विकेट लिये।  जैक जार्विस और ओलिवर डेविडसन को दो-दो सफलता मिली।

भाषा   आनन्द पंत

पंत