कोरोना वायरस संबंधित पाबंदियों के कारण बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप रद्द

कोरोना वायरस संबंधित पाबंदियों के कारण बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप रद्द

  •  
  • Publish Date - February 3, 2021 / 12:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) कोविड-19 महामारी के कारण कई देशों द्वारा लगाई गयी यात्रा पाबंदियों और कड़े पृथकवास प्रोटोकॉल की वजह से बुधवार को चीन के वुहान में अगले हफ्ते होने वाली बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप रद्द कर दी गयी।

खेल की महाद्वीपीय संचालन संस्था बैडमिंटन एशिया (बीए) ने कहा कि प्रतियोगिता की टाइमिंग भी रद्द करने का एक कारण थी जो तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफिकेशन का हिस्सा नहीं है।

बीए ने बयान में कहा, ‘‘इस मौजूदा कोविड-19 महामारी में कई एशियाई सरकार अब भी कड़ी यात्रा पाबंदियां लगा रही है और इन देशों में प्रवेश करने वालों को कड़े पृथकवास प्रोटोकॉल का पालन करना होता है। ’’

इसके अनुसार, ‘‘जिन खिलाड़ियों ने एशियाई चरण (एक और दो) और थाईलैंड के बैंकाक में 12 से 31 जनवरी तक विश्व टूर फाइनल्स में हिस्सा लिया, उन्हें इन टूर्नामेंट के लिये लौटने के बाद दो हफ्ते के अनिवार्य पृथकवास में रहना होगा। दुर्भाग्य से इसका मतलब है कि खिलाड़ी इन तारीख के करीब टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पायेंगे। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना