कलिंगा स्टेडियम परिसर में बन रहा है बैडमिंटन ‘हाई-परफॉर्मेंस सेंटर’ |

कलिंगा स्टेडियम परिसर में बन रहा है बैडमिंटन ‘हाई-परफॉर्मेंस सेंटर’

कलिंगा स्टेडियम परिसर में बन रहा है बैडमिंटन ‘हाई-परफॉर्मेंस सेंटर’

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : May 16, 2022/8:23 pm IST

भुवनेश्वर, 16 मई (भाषा) पुलेला गोपीचंद के तकनीकी और कोचिंग पर्यवेक्षण के तहत यहां कलिंग स्टेडियम परिसर में अत्याधुनिक बैडमिंटन ‘हाई-परफॉर्मेंस सेंटर (एचपीसी)’ जल्द ही शुरू होगा।

खेल विभाग ने सोमवार को बताया कि भुवनेश्वर में डालमिया भारत गोपीचंद ओडिशा बैडमिंटन अकादमी का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और सितंबर में पूरा हो जाएगा।  

यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ओडिशा सरकार ने इसके लिए तीन एकड़ जमीन प्रदान की है, जहां डालमिया भारत समूह 55 करोड़ रुपये की लागत से बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है, और पूर्व मुख्य राष्ट्रीय कोच गोपीचंद विशेषज्ञता मुहैया कराएंगे।

इस 500 सीटों वाली अकादमी में आठ बैडमिंटन कोर्ट और उन्नत खेल सुविधाएं होंगी। यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी होगी। इसमें खिलाड़ियों, कोच और सहायक कर्मचारियों के लिए एक व्यायामशाला, रहने की सुविधा, खेल विज्ञान कक्ष और एक स्वास्थ्य क्लब होगा।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers