बाराजुट्टी की जगह इटली की डेविस कप टीम के कप्तान बने वोलैंड्री

बाराजुट्टी की जगह इटली की डेविस कप टीम के कप्तान बने वोलैंड्री

  •  
  • Publish Date - January 24, 2021 / 07:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

रोम, 24 जनवरी (एपी) एक समय विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 में शामिल रहे फिलिपो वोलैंड्री को इटली की डेविस कप टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वह कोरैडो बाराजुट्टी की जगह लेंगे जो 20 साल तक इस पद पर रहे।

बाराजुट्टी पूर्व में इटली की फेड कप टीम के कप्तान भी रहे। उनके रहते हुए महिला टीम ने चार खिताब जीते थे। उनके स्थान पर 2016 में तातियाना गार्बिन को फेड कप टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। बाराजुट्टी इटली की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 1976 में डेविस कप जीता था।

वोलैंड्री 2018 से इटली के राष्ट्रीय तकनीकी निदेशक हैं।

इटली टेनिस महासंघ के अध्यक्ष एंजेलो बिनागी ने कहा, ‘‘पहले खिलाड़ी और बाद में कोच के रूप में हमारे अभियान को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये इटली का टेनिस समुदाय हमेशा कोरैडो बाराजुट्टी का आभारी रहेगा। ’’

एपी पंत

पंत