बेरिंगटन का अर्धशतक, स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 166 रन का लक्ष्य दिया |

बेरिंगटन का अर्धशतक, स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 166 रन का लक्ष्य दिया

बेरिंगटन का अर्धशतक, स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 166 रन का लक्ष्य दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : October 19, 2021/5:40 pm IST

अल अमेरात, 19 अक्टूबर (भाषा) रिची बेरिंगटन के अर्धशतक से स्कॉटलैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले दौर के ग्रुप बी मैच में मंगलवार को यहां पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) के खिलाफ नौ विकेट पर 165 रन बनाए।

बेरिंगटन ने 49 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेलने के अलावा मैथ्यू क्रॉस (45) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी करके स्कॉटलैंड के चुनौतीपूर्ण स्कोर की नींव रखी। क्रॉस ने 36 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और इतने ही छक्के मारे।

पीएनजी की ओर से बायें हाथ के तेज गेंदबाज काबुआ मोरिया ने 31 रन देकर चार जबकि तेज गेंदबाज चाड सोपर ने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चौथे ओवर तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों जॉर्ज मुन्से (15) और कप्तान काइल कोएटजर (06) के विकेट गंवा दिए।

कोएटजर को मोरिया ने बोल्ड किया। मुन्से अच्छी लय में दिख रहे थे। उन्होंने नोसेइना पोकाना पर चौके से खाता खोला और फिर चार्ल्स अमिनी पर भी लगातार दो चौके मारे। मुन्से हालांकि अमिनी के अगले ओवर में गेंद को हवा में लहराकर लेगा सेइका को कैच दे बैठे।

बेरिंगटन और क्रॉस ने इसके बाद पारी को संवारा। दोनों ने पावर प्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 37 रन तक पहुंचाया।

बेरिंगटन ने सेइका पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर अमिनी पर चौके के साथ आठवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया।

क्रॉस ने धीमी शुरुआत के बाद अमिनी पर छक्का जड़ा और फिर पोकाना की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़कर 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

अताई ने 15वें ओवर में क्रॉस को अमिनी के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। क्रॉस ने 36 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के मारे।

बेरिंगटन ने मोरिया पर चौके के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर अगले ओवर में सोपर पर अपना तीसरा छक्का जड़ा।

सोपर ने 19वें ओवर में कैलम मैकलियोड (10) और बेरिंगटन को आउट किया जबकि मोरिया के अंतिम ओवर में तीन विकेट गिरे जिससे स्कॉटलैंड की टीम अंतिम तीन ओवर में 19 रन ही बना सकी।

भाषा सुधीर पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)