भवनीश मेंदीरत्ता ने निशानेबाजी में भारत को पेरिस ओलंपिक का पहला कोटा दिलाया |

भवनीश मेंदीरत्ता ने निशानेबाजी में भारत को पेरिस ओलंपिक का पहला कोटा दिलाया

भवनीश मेंदीरत्ता ने निशानेबाजी में भारत को पेरिस ओलंपिक का पहला कोटा दिलाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : September 28, 2022/10:16 pm IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर ( भाषा )भवनीश मेंदीरत्ता ने निशानेबाजी में भारत के लिये पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला कोटा हासिल किया । वह क्रोएशिया के ओसियेक में चल रही आईएसएसएफ शॉटगन विश्व चैम्पियनशिप में पुरूषों की ट्रैप स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे ।

भवनीश पदक से मामूली अंतर से चूक गए । वह 35 शॉट के पदक के मुकाबले में पहली 15 हिट के बाद बाहर होने वाले पहले निशानेबाज थे ।

महिला और पुरूष ट्रैप वर्ग में आज चार चार कोटे दिये जाने थे । दुनिया के 144वें नंबर के निशानेबाज फरीदाबाद के भवनीश ने दूसरे रैंकिंग दौर में 25 में से 24 हिट के जरिये पेरिस ओलंपिक का कोटा जीता ।

भारत के पृथ्वीराज टी शूटआफ में जगह बनाने से मामूली अंतर से चूक गए । वह 22वें स्थान पर रहे ।

महिला वर्ग में नीरू 29वें, श्रेयसी सिंह 35वें और मनीषा कीर 61वें स्थान पर रही ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)