भुल्लर तीसरे और राशिद संयुक्त चौथे स्थान पर रहे
भुल्लर तीसरे और राशिद संयुक्त चौथे स्थान पर रहे
ताइपे सिटी, 24 सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर टीपीसी येंगडर गोल्फ चैम्पियनशिप के चौथे और आखिरी दौर में तीन अंडर 69 का शानदार कार्ड खेलने के बावजूद तीसरे स्थान पर रहे।
राशिद खान चार अंडर 68 के कार्ड के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर रहे।
भुल्लर ने चौथे दौर में एक बोगी के मुकाबले चार बर्डी लगाये। उनका कुल स्कोर 19 अंडर का रहा। वह खिताब जीतने वाले थाईलैंड के पूम साकसानसिन से पांच शॉट पीछे रहे। साकसानसिन ने आखिरी दौर में 66 का कार्ड खेला।
राशिद का कुल स्कोर अंडर 18 का रहा।
करणदीप कोचर (71) संयुक्त 20वें जबकि एस चिक्कारंगप्पा (69) संयुक्त 27वें स्थान पर रहे।
अन्य भारतीयों में अजीतेश संधू (68) संयुक्त 32वें, वीर अहलावत (72 संयुक्त 37वें), खलिन जोशी (72) संयुक्त 47वें जबकि विराज मदप्पा संयुक्त 52वें और युवराज संधू संयुक्त 60वें पायदान पर रहे।
भाषा आनन्द मोना
मोना

Facebook



