भुल्लर इंटरनेशनल सीरीज फिलीपींस में संयुक्त नौवें स्थान पर

भुल्लर इंटरनेशनल सीरीज फिलीपींस में संयुक्त नौवें स्थान पर

भुल्लर इंटरनेशनल सीरीज फिलीपींस में संयुक्त नौवें स्थान पर
Modified Date: October 24, 2025 / 07:16 pm IST
Published Date: October 24, 2025 7:16 pm IST

मनीला, 24 अक्टूबर (भाषा) गगनजीत भुल्लर इंटरनेशनल सीरीज फिलिपिंस गोल्फ के दूसरे दौर में 69 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से नौवें स्थान के साथ भारतीय खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर हैं।

बीस लाख डॉलर पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में 64 का कार्ड खेलने वाले सारित सुवान्नारूत दूसरे दौर में छह अंडर 66 का कार्ड खेल कर तालिका में शीर्ष पर है। उनका कुल स्कोर 14 अंडर का है।

भुल्लर ने शुरुआती दौर में पांच अंडर का कार्ड खेला था लेकिन दूसरे दौर में तीन अंडर का कार्ड खेलने के बाद वह तालिका में संयुक्त नौवें स्थान पर खिसक गये।

 ⁠

अन्य भारतीयों में अजीतेश संधू तीन अंडर 69 के कार्ड के बाद कुल पांच अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 26वें जबकि करणदीप कोचर 70-70 के कार्ड से कुल चार अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 40वें स्थान पर है।

रेयान थॉमस (77-70) ने दूसरे दिन अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया लेकिन यह कट में प्रवेश दिलाने के लिए काफी नहीं था।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में