भुल्लर संयुक्त 68वें स्थान पर खिसके, सऊदी इंटरनेशनल में नीमन ने बढ़त बनाई

भुल्लर संयुक्त 68वें स्थान पर खिसके, सऊदी इंटरनेशनल में नीमन ने बढ़त बनाई

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 10:23 AM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 10:23 AM IST

रियाद, सात दिसंबर (भाषा) भारतीय खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर तीसरे दौर में 73 का कार्ड खेलने के बाद पांच मिलियन डॉलर (लगभग 42.30 करोड़ रुपये) पुरस्कार राशि वाले पीआईएफ सऊदी इंटरनेशनल गोल्फ में संयुक्त 68वें स्थान पर खिसक गये।

वह कट में प्रवेश पाने वाले इकलौते भारतीय है। अनिर्बान लाहिड़ी और शुभंकर शर्मा कट से चूक गए थे।

चिली के जोकिन नीमन (छह अंडर 65) ने 18वें होल में 10 फुट की बर्डी लगाई। और टूर्नामेंट के तीसरे दौर के बाद उनका कुल स्कोर 17 अंडर है जिससे उन्होंने अमेरिका के पीटर उइहलीन (66) और कालेब सुराट पर एक शॉट की बढ़त कायम कर ली।

सुराट ने 61 के कार्ड के साथ रियाद गोल्फ क्लब का कोर्स रिकॉर्ड बनाया।

भाषा आनन्द आनन्द

आनन्द