भुल्लर ने रस अल खैमाह क्लासिक में दो अंडर 70 के कार्ड से शुरूआत की

भुल्लर ने रस अल खैमाह क्लासिक में दो अंडर 70 के कार्ड से शुरूआत की

  •  
  • Publish Date - February 10, 2022 / 09:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

रस अल खैमाह, 10 फरवरी (भाषा) भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने गुरूवार को यहां रस अल खैमाह क्लासिक के पहले दौर में दो अंडर 70 का कार्ड बनाकर अच्छी शुरूआत की।

चार महीने बाद यूरोपीय टूर में पहली प्रतियोगिता खेल रहे और पिछले महीने कोविड-19 से उबरने के बाद भुल्लर ने तीन बर्डी लगायी और महज एक बोगी की।

रेयान फॉक्स ने नौ अंडर 63 के कार्ड से दो स्ट्रोक की बढ़त बनायी हुई है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द