कार्तिक और पंत दोनों भारत की टी20 विश्व कप अंतिम एकादश में देखना चाहते हैं पोंटिंग |

कार्तिक और पंत दोनों भारत की टी20 विश्व कप अंतिम एकादश में देखना चाहते हैं पोंटिंग

कार्तिक और पंत दोनों भारत की टी20 विश्व कप अंतिम एकादश में देखना चाहते हैं पोंटिंग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : September 22, 2022/9:45 pm IST

दुबई, 22 सितंबर ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत इतने काबिल बल्लेबाज हैं कि एक साथ टी20 विश्व कप की टीम में जगह बना सकते हैं ।

आईसीसी रिव्यू के ताजा अंक में पोंटिंग ने लिखा ,‘‘ भारतीय क्रिकेट हलकों में लंबे समय से यह बहस हो रही है कि टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा । कार्तिक शानदार फिनिशर है तो पंत की प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं है ।’’

भारत ने दोनों को टीम में रखा है और पोंटिंग का मानना है कि यह सही फैसला है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि दोनों भारतीय टीम में जगह के हकदार है । इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दोनों विकेटकीपर हैं । उनकी बल्लेबाजी इतनी दमदार है । पंत मध्यक्रम में और कार्तिक फिनिशर के तौर पर काफी खतरनाक हो सकते हैं ।’’

पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी और भारत के जसप्रीत बुमराह का मुकाबला होने पर पोंटिंग का मानना है कि अनुभव के मामले में बुमराह का पलड़ा भारी है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ अनुभव के आधार पर मैं बुमराह को चुनूंगा । उसने आस्ट्रेलिया में काफी क्रिकेट खेली है और अफरीदी से अधिक खेली है । इसके अलावा अफरीदी से ज्यादा बड़े टूर्नामेंट खेले हैं ।’’

भाषा

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)