गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया : शनाका

गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया : शनाका

  •  
  • Publish Date - October 22, 2021 / 10:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

शारजाह, 22 अक्टूबर ( भाषा ) नीदरलैंड को टी20 विश्व कप के पहले दौर के आखिरी मैच में आठ विकेट से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रही श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा कि उन्होंने हालात को भांपने में चूक नहीं की ।

श्रीलंका के गेंदबाजों ने नीदरलैंड को 44 रन पर आउट कर दिया और उसके बाद बल्लेबाजों ने लक्ष्य 43 गेंद में हासिल कर लिया ।

शनाका ने कहा ,‘‘ गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया । मैने क्वालीफायर में गेंदबाजी नहीं की । चरित असालांका भी गेंदबाजी कर सकता है । गेंदबाजी के मामले में हमारे पास बेहतरीन टीम है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘हमने हालात को बखूबी भांपा और हमें सुपर 12 में जाने से पहले कमियों और ताकतों का अहसास है ।’’

टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी नीदरलैंड के कप्तान पीटर सीलार ने कहा ,‘‘ श्रीलंका ने हमें उन्नीस साबित कर दिया । उन्हें जीत का श्रेय जाता है । वे हमसे दो कदम आगे थे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें नवंबर में दक्षिण अफ्रीका से और जनवरी में अफगानिस्तान से खेलना है । हमें आत्ममंथन करना होगा । पहले ओवर में हमने अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का विकेट गंवा दिया जिससे उबर नहीं सके ।’’

भाषा मोना

मोना