Brazil fans remember pele before World Cup

ब्राजील के प्रशंसकों ने विश्वकप में से पहले महान पेले को याद किया

ब्राजील के प्रशंसकों ने विश्वकप में से पहले महान पेले को याद किया : Brazil fans remember pele before World Cup

Edited By :   Modified Date:  December 3, 2022 / 01:56 PM IST, Published Date : December 3, 2022/11:48 am IST

लुसैल : ब्राजील के प्रशंसकों ने कैमरून के खिलाफ शुक्रवार को विश्वकप मैच से पहले अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर पेले को याद किया।

Read More : बड़ी खुशखबरी! यहां 84.10 रुपये में हुआ पेट्रोल का दाम, डीजल में भी बड़ी राहत

पेले अभी 82 साल के हैं और उनका पिछले साल आंतों के कैंसर का इलाज हुआ था। उन्हें मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार उन्हें सांस संबंधी दिक्कत है और वह अभी अस्पताल में भर्ती रहेंगे। ब्राजील के प्रशंसक राफेल बिस्टेली ने कहा,‘‘ब्राजील के विश्वकप मैच के दौरान पेले के बारे में सुनकर दुख पहुंचा। हम यहां से उनके लिए सकारात्मक ऊर्जा भेजने का प्रयास कर रहे हैं।’’

Read More : ‘राहुल बाबा का ज्ञान ब्लैक चिप तक सीमित है, उन्होंने कभी रामायण-गीता का….’ राहुल गांधी पर गृहमंत्री का पलटवार

कतर में ब्राजील के प्रशंसकों ने एक बैनर लहराया जिस पर पेले की तस्वीर बनी हुई थी। इसके अलावा उनके हाथों में एक बड़ा ध्वज था जिस पर ब्राजील के इस महान खिलाड़ी की तस्वीर बनी हुई थी और साथ में लिखा था ‘‘पेले, जल्द स्वस्थ हों।’ स्टेडियम में मौजूद एक प्रशंसक ने ऐसी जर्सी पहनी थी जिस पर पेले की तस्वीर छपी थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें