बुचर्ड चार साल बाद डब्ल्यूटीए फाइनल में पहुंची

बुचर्ड चार साल बाद डब्ल्यूटीए फाइनल में पहुंची

  •  
  • Publish Date - September 12, 2020 / 04:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

इस्तांबुल, 12 सितंबर (एपी) यूजिनी बुचर्ड ने शनिवार को इस्तांबुल टेनिस चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पाउला बडोसा को शिकस्त दी।

कनाडा की यह खिलाड़ी चार साल बाद डब्ल्यूटीए प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची है। पूर्व में विम्बलडन के फाइनल में पहुंचने वाली बुचर्ड ने पाउला को आसानी से 6-3, 6-2 से हराया।

विश्व रैकिंग में 272वें स्थान पर काबिज बुचर्ड की कोशिश दूसरी बार डब्ल्यूटीए खिताब जीतने की होगी। वह इससे पहले 2014 में नुरेमबर्ग में विजेता बनी थी।

फाइनल में उनका सामना पैट्रिका मारिया टिग या टेरेजा माटिनकोवा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

एपी आनन्द नमिता

नमिता