कालीकट हीरोज ने सत्र की पहली जीत दर्ज की, कोलकाता थंडरबोल्ट्स को हराया

कालीकट हीरोज ने सत्र की पहली जीत दर्ज की, कोलकाता थंडरबोल्ट्स को हराया

कालीकट हीरोज ने सत्र की पहली जीत दर्ज की, कोलकाता थंडरबोल्ट्स को हराया
Modified Date: October 17, 2025 / 08:29 pm IST
Published Date: October 17, 2025 8:29 pm IST

हैदराबाद, 17 अक्टूबर (भाषा) गत विजेता कालीकट हीरोज ने शुक्रवार को यहां गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) मैच में कोलकाता थंडरबोल्ट्स को 3-0 से हराया।

कालीकट हीरोज की यह सत्र की पहली जीत थी। उसने कोलकाता की टीम को 15-10, 15-11, 15-12 से पराजित किया।

मोहन उक्करापांडियन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

 ⁠

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में