कैमनोविच ने करियर का पहला एटीपी खिताब जीता

कैमनोविच ने करियर का पहला एटीपी खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - September 13, 2020 / 03:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

किट्सबुहेल (आस्ट्रिया), 13 सितंबर (एपी) सर्बिया के मिओमीर कैमनोविच ने यूरोप में फरवरी के बाद खेली गयी पहली एटीपी प्रतियोगिता जनराली ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रविवार को यहां जर्मनी के यानिक हांफमैन को हराकर खिताब जीता।

विश्व में 47वें रैंकिंग के कैमनोविच ने हांफमैन को फाइनल में 6-4, 6-4 से पराजित किया। यह उनके करियर का पहला एटीपी खिताब है। इस टूर्नामेंट में सीमित संख्या में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति भी दी गयी थी।

कैमनोविच ने बाद में कहा, ‘‘यह बहुत खास है, मेरा पहला एटीपी खिताब है। यह प्रशंसकों के साथ होने वाला पहला टूर्नामेंट है। ’’

यह क्लेकोर्ट प्रतियोगिता जिस स्टेडियम में खेली जाती है उसकी क्षमता 5400 दर्शकों की है लेकिन सीमित संख्या में दर्शकों को आने की अनुमति दी गयी।

एपी

पंत नमिता

नमिता