पहले मैच की हार के बाद कैमरून और सर्बिया को जीत की दरकार

पहले मैच की हार के बाद कैमरून और सर्बिया को जीत की दरकार

  •  
  • Publish Date - November 27, 2022 / 08:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

दोहा, 27 नवंबर (एपी) कैमरून और सर्बिया अपने शुरूआती मैच गंवा चुकी हैं और जब दोनों टीमें सोमवार को फीफा विश्व कप के दूसरे मैच में एक दूसरे के सामने होंगी तो उनकी कोशिश हर हाल में जीत हासिल करने की होगी।

दोनों टीमें शुरूआती मैच में कोई गोल नहीं कर सकीं।

स्विट्जरलैंड से 0-1 से हारने के बाद कैमरून के कोच रिगोबर्ट सोंग ने कहा, ‘‘गलती की कोई गुंजाइश नहीं है, हमें हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। ’’

सर्बिया के पास युवेंटस का स्ट्राइकर दुसान व्लाहोविच है, लेकिन वह ग्रोइन चोट से जूझ रहे हैं। अगर वह खेलते हैं तो कोच ड्रैगन स्टोजकोविच को एलेक्सांद्र मित्रोविच के साथ उतारेंगे जो टीम के लिये 50 गोल कर चुके हैं।

हालांकि ब्राजील के खिलाफ मिली 0-2 की हार में मित्रोविच और व्लाहोविच दोनों थके हुए दिखे।

ग्रुप जी में इस मैच में हार सर्बिया को बाहर कर देगी, अगर दूसरे मैच में ब्राजील की टीम स्विट्जरलैंड पर जीत नहीं हासिल कर पायी।

वहीं अगर स्विट्जरलैंड नहीं जीता तो हार कैमरून को बाहर कर देगी।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द