विवाद के बाद विश्व कप से रवाना हुए कैमरून के गोलकीपर ओनाना |

विवाद के बाद विश्व कप से रवाना हुए कैमरून के गोलकीपर ओनाना

विवाद के बाद विश्व कप से रवाना हुए कैमरून के गोलकीपर ओनाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 10:19 PM IST, Published Date : November 29, 2022/10:19 pm IST

अल रेयान, 29 नवंबर (एपी) कैमरून के गोलकीपर आंद्रे ओनाना ने मंगलवार को विश्व कप छोड़ दिया और अनुशासनात्मक कारणों से देश की टीम से बाहर किए जाने के बाद वह स्वदेश लौट रहे हैं।

कैमरून के एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की है जिसमें इंटर मिलान के गोलकीपर को दोहा में हवाई अड्डे पर दिखाया गया है और वह कतर से रवाना होने वाले हैं।

कैमरून टीम के प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया मांगे जाने पर तुरंत कोई जवाब नहीं दिया।

ओनाना ने मंगलवार को कैमरून के कोच रिगोबर्ट सॉन्ग के साथ टीम की रणनीति को लेकर अपने विवाद का जिक्र करते हुए एक बयान जारी किया जिसके कारण उन्हें सोमवार को सर्बिया के खिलाफ कैमरून के 3-3 से ड्रॉ हुए मैच से बाहर कर दिया गया और टीम से निलंबित कर दिया गया।

ओनाना ने कहा कि उन्होंने मुद्दों को हल निकालने की कोशिश की थी।

ओनाना ने कहा, ‘‘मैंने अपना सारा प्रयास और ऊर्जा ऐसी स्थिति का समाधान खोजने में लगा दी जिसका अनुभव एक फुटबॉलर अधिकतर करता है लेकिन दूसरी तरफ से कोई इच्छा शक्ति नहीं थी।’’

एपी सुधीर पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)