पूर्व एफवन ड्राइवर चंडोक ने ब्रिटिश संसद में मोटरस्पोटर्स पर परिचर्चा में भाग लिया |

पूर्व एफवन ड्राइवर चंडोक ने ब्रिटिश संसद में मोटरस्पोटर्स पर परिचर्चा में भाग लिया

पूर्व एफवन ड्राइवर चंडोक ने ब्रिटिश संसद में मोटरस्पोटर्स पर परिचर्चा में भाग लिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : June 29, 2022/5:18 pm IST

लंदन, 29 जून ( भाषा ) फार्मूला वन ड्राइवर से विशेषज्ञ बने करूण चंडोक ने भविष्य में विकास की दिशा में मोटरस्पोटर्स की भूमिका पर ब्रिटिश संसद में एक परिचर्चा में हिस्सा लिया ।

चंडोक ने सोमवार को हाउस आफ लाडर्स में स्पीकर के चैंबर में सत्र की मेजबानी की ।

चंडोक के अलावा पेनल में एफवन के सीईओ स्टेफानो डोमेनिकाली, मोटरस्पोर्ट यूके के प्रमुख डेविड रिचडर्स , मर्सीडीज एफवन के सीटीओ जेम्स एलिसन और जीरो पेट्रोलियम के संस्थापक पैडी लोवे ने भी भाग लिया ।

ब्रिटेन में बसे चंडोक मोटरस्पोर्ट यूके के बोर्ड में भी हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ स्पीकर सर लिंडसे होयल द्वारा संसद में बोलने के लिये आमंत्रित किया जाना गर्व की बात है ।’’

एफवन में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले चंडोक और नरेन कार्तिकेयन ही दो ड्राइवर रहे हैं ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers